COLLEGE CODE : 261013
UDISE CODE : 09201910704



राजकीय इंटर कालेज

बरेली


____________राजकीय इंटर कालेज हमारे देश की प्राचीनतम शिक्षण संस्थाओ में से एक है| इस संस्था की स्थापना सन 1837 में बरेली जनपद के लिए एक आदर्श विद्यालय के रूप में हुई| किन्तु सन 1857 के स्वतंत्रता-संग्राम में कालेज का प्रांगण 42वी रायल "हाईलैण्डर्स" का प्रधान कार्यलय बन गया| अत: विद्यालय में शिक्षण कार्य स्वत: स्थगित हो गया| किन्तु सन 1858-59 में विद्यालय में शिक्षण कार्य पुन: आरम्भ हो गया, जो कि 1877 ई. में अत्यधिक व्यय-भार के कारण समाप्त कर देना पड़ा| इसके पश्चात् 1884 में कालेज सरकारी अनुदानित संस्था के रूप में पुन: प्रारम्भ हुआ| जुलाई 1906 में कालेज, नवाव रामपुर द्वारा प्रदत्त वर्तमान विशाल मैदान (बरेली-कालेज बरेली) में स्थानांतरित कर दिया गया तथा वर्तमान राजकीय इंटर कॉलेज माध्यमिक शिक्षा परिषद् से सम्बद्ध कर दिया गया| उस समय इस संस्था में हाईस्कूल स्तर तक शिक्षण–कार्य होता था|
____________बरेली कॉलेज बरेली की अस्थायी कक्षाएं भी कभी इसी राजकीय इंटर कॉलेज में संचालत हुई है|
____________सन् 1961 में विद्यालय का उच्चीकरण हुआ और उसमे इण्टर कक्षाओ का शिक्षण आरम्भ हो गया| सन् 1974 में द्विपाली व्यवस्था लागू की गयी|
____________इस विद्यालय के भवन की भी अपनी एक ऐतिहासिक प्रष्ठ-भूमि है| विद्यालय का मुख्य भवन कभी रूहेले–सूबेदार का शाही दरबार तथा न्यायालय था| सन् 1857 में देश के प्रथम स्वंत्रता संग्राम के मध्य अंतिम पेशवा नाना साहब ने इस विद्यालय भवन में वैठकर यहाँ के नवाब के साथ संग्राम की भावी योजनायें बनायीं थी|
____________इस संस्था की गौरवशाली परम्पराओ में यहा के प्रधानाचार्य का अपना एक विशिष्ट स्थान रहा है| श्री ई0 एस्ट्रोक, आई.ई.एस. (1907-17 ) तथा श्री नैपाल सिंह, आई.ई.एस. (1924-25) जैसी विभूतियों ने इस विद्यालय के प्रधानाचार्य पद को सुशोभित किया है| संस्था के पुरातन छात्रों का स्वयंसेवी संगठन ‘जिकोसा’ यहाँ के शिक्षकों-छात्रों एवं अभिभावकों के मध्य समन्वय के साथ उर्जा का संचार आर रहा है |

सामान्य नियम एवंअनुशासन :-

  • 1-
  • 2-
  • 3-
  • 4-
  • 5-
  • 6-
  • 7-
  • 8-
  • 9-
  • 10-
  • 11-
  • 12-